धर्म-कर्म
मिल सकती है इंटरव्यू में सफलता व मनचाही नौकरी, करें ये उपाय
सफलता के लिए मेहनत ज़रूरी है क्योंकि बैठे बिठाए कुछ भी नहीं मिलता.मगर, कई बार ऐसा भी होता है कि काफ़ी मेहनत-मशक्कत के बाद भी इंटरव्यू में सफलता या मनचाही नौकरी हासिल नहीं हो पाती है.ऐसे में, आवश्यक यह है कि हम अपनी तैयारियों की समीक्षा करें, और कुछ ऐसे उपायों पर भी गौर करें, जो हमारे पाठ्यक्रम में तो शामिल नहीं हैं मगर, मानव जीवन में बड़ा महत्त्व रखते हैं.
ज्योतिष ज्ञान-विज्ञान से संबंधित चित्र (प्रतीकात्मक) |
ज्योतिष विद्या सबसे प्राचीन विज्ञान है और इसमें ग्रह-नक्षत्रों की दशा-दिशा के अध्ययन-गणना द्वारा मानव जीवन के विविध पहलू समझे व देखे जा सकते हैं.मगर, कई जानकारों का कहना है कि कुछ ऐसे सामान्य व सरल उपाय हैं कि जिन्हें सच्चे मन से अपनाकर जातक मुश्किलों से बाहर निकलकर जीवन की उंचाइयों को छू सकता है.
आमतौर पर लोग इसे टोने-टोटके के नाम से जानते हैं.मगर जानकारों के मुताबिक़, यह वही तंत्र-मंत्र-यंत्र विद्या है, जिसका प्राचीन शास्त्रों में बखान है.यह बहुत मायने रखती है.इसका उपयोग बड़ा ही लाभकारी होता है.
ऐसा माना जाता है कि कोई भी एक तरीक़ा श्रद्धापूर्वक अपना लें और उसे नियमपूर्वक जारी रखें, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है.परीक्षाएं हों या इंटरव्यू, उसमें सफलता मिलनी तय है.
सूर्य को जल चढ़ाएं
उर्जा के देवता भास्कर यानि सूर्यदेव को अर्पित किया जाने वाला जल संजीवनी का काम करता है.
मान्यता के अनुसार, जिन जातकों की सूर्य रेखा कमज़ोर होती है या उनके सूर्य पर्वत पर कोई दोष यानि अशुभ निशान होते हैं, उनके जीवन पथ में कठिनाइयां आती रहती हैं.मगर, इसे ठीक किया जा सकता है.
ऐसे व्यक्ति को रोज़ सुबह-सवेरे नहा-धोकर ‘ ॐ सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमः ‘ बोलते (जाप करते) हुए एक लोटा जल सूर्यदेव को चढ़ाना चाहिए.इससे बहुत लाभ मिलता है.
गायत्री मंत्र का जाप करें
सुबह नहा-धोकर आसन लगाकर बैठ जाएं.गायत्री महामंत्र कम-से-कम एक माला नियमित जपें.
मंत्र इस प्रकार है-
ॐ भूर्भुवः स्वः|
तत सवितुर्वरेण्यं |
भर्गो देवस्य धीमहि |
धियो यो नः प्रचोदयात् |
अगर शाम को भी वक़्त मिले, तो इसे दोहराएं.इसका शीघ्र लाभ मिलता है.
श्री यंत्र की करें पूजा
श्री यंत्र की पूजा बड़ी लाभकारी मानी जाती है.बताया जाता है कि इससे धन और मनचाही नौकरी की प्राप्ति होती है.
श्री यंत्र की पूजा भी सामान्य पूजा की तरह ही होती है.
जानकारों के अनुसार, श्री यंत्र अपने पूजा घर या किसी साफ़-सुथरी जगह पर स्थापित कर उसका नियमित रूप से पूजन करें, तो महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और धन की प्राप्ति यानि रोजी-रोज़गार के अवरुद्ध मार्ग खुल जाते हैं.
मां काली की आराधना
यंत्र-मंत्र-तंत्र के जानकारों के मुताबिक़, मां काली आराधना शीघ्र राहत और लाभ देती है.यह किसी भी प्रकार के कार्य में आने वाली रुकावटों को तत्काल दूर मार्ग सुगम बनाती है.
प्रतिदिन सुबह स्वच्छ होकर मां काली का ध्यान करना फलदायी होता है.इसके अलावा, हफ़्ते में (ख़ासतौर से सोमवार के दिन) एक बार सफ़ेद कपड़े में काले चावल (काले रंग में रंगा हुआ) चढ़ाने से महाकाली प्रसन्न होकर इच्छित फल प्रदान करती हैं.
हनुमान आराधना
हनुमान जी संकटमोचक कहे जाते हैं.वे समस्त विघ्न-बाधाओं को हर लेते हैं.
प्रतिदिन सुबह नहा-धोकर (संभव हो तो शाम को भी) हनुमान चालीसा का पाठ या फिर केवल उनकी चौपाई भी ध्यानपूर्वक पढ़ लेने से त्वरित लाभ मिलता है.
हनुमान जी की चौपाई इस प्रकार है-
बुद्धिहीन तनु जानिके,
सुमिरो पवन कुमार |
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि,
हरहु कलेश विकार ||
पीपल को दें जल, करें पूजा
वैसे तो पीपल के वृक्ष में सभी देवी-देवताओं का वास होता है.इसको जल देने और पूजने के कई प्रकार के लाभ हैं.मगर, ख़ासतौर से, यह भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास स्थान माना गया है.इसकी पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और सभी अधूरे काम पूरे होते हैं, और बिगड़े काम बन जाते हैं.
पीपल की पूजा करने के बाद इसकी परिक्रमा भी करनी चाहिए.ऐसा करने से सभी तरह के दोष और पाप नष्ट हो जाते हैं.
शनिवार के दिन पीपल को जल देना और दीपक जलाना बहुत अच्छा माना जाता है.इससे कई प्रकार के कष्ट और समस्याएं दूर हो जाती हैं.
जिन पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है, उन्हें पीपल का पूजन और परिक्रमा ज़रूर करनी चाहिए.ऐसा करने शनि की महादशा से मुक्ति मिल जाती है.
जानकारों के मुताबिक़, सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद कभी भी पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए.इससे दरिद्रता के साथ-साथ जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
रात में पीपल के पेड़ से दूर ही रहें, तो अच्छा है.
रुद्राक्ष धारण करें
रुद्राक्ष को चमत्कारी और अलौकिक माना जाता है.यह एक मुखी से लेकर इक्कीस मुखी तक पाए जाते हैं.
यदि रुद्राक्ष को नियम और विधि के अनुसार धारण करें, तो यह हर संकट से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी ठीक कर देता है.
मगर, इसे ज्योतिष के जानकार के परामर्श से ही धारण करना चाहिए अन्यथा फ़ायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
रुद्राक्ष को पूजा के स्थान (पूजा घर आदि में) पर रखा जाए तो बेहतर होगा.स्वच्छ एवं शुद्ध अवस्था में रुद्राक्ष मंत्र और रुद्राक्ष मूल मंत्र का जाप करने बहुत लाभ मिलता है.
कुछ अन्य उपाय
उपरोक्त उपायों के अलावा ऐसे कुछ अन्य उपाय भी बताये गए हैं, जो लाभदायी साबित होते हैं.इन्हें अपनाने से कई प्रकार के तात्कालिक दोष तो दूर होते ही हैं कई उलझे हुए और बिगड़े काम भी बन जाते हैं.
गाय को गुड़ चना खिलाएं
परीक्षा या इंटरव्यू में जाने से पहले या जाते समय आटे में लपेटकर गुड़ और चना खिलाना अच्छा माना जाता है.बताया जाता है इससे आत्मबल बढ़ता है, और सफलता सुनिश्चित हो जाती है.
नींबू के उपायों के बारे में जानें
नींबू का इस्तेमाल आमतौर पर बुरी नज़र से बचने-बचाने या नज़र उतारने के लिए किया जाता है.मगर, यह कुछ और काम भी आता है.जानकारों के अनुसार, परीक्षा या इंटरव्यू में जाते समय एक नींबू में चारों तरफ़ लौंग लगाकर (उसमें खोंसकर) उसे अपने साथ रख लें, तो सफलता सुनिश्चित हो जाती है.
लाल मिर्च के उपाय
सूखी लाला मिर्च का इस्तेमाल भी नज़र उतारने के अलावा अधूरे काम पूरे करने और सफलता प्राप्ति के लिए अच्छा माना गया है.
जानकारों के अनुसार, परीक्षा या इंटरव्यू में जाते समय पांच सूखी लाल मिर्च लेकर उन्हें घर की चौखट/दहलीज़ पर रखकर उन पर पैर रखकर निकल जाएं, तो लाभ मिलता है.
बताया जाता है कि घर से निकलते समय लाल मिर्च के कुछ दाने पानी से भरे बर्तन में डालकर उस पानी की कुछ बूंदें अपने छिड़कने और बाक़ी पानी को घर से बाहर फेंक देने से अधूरे व बिगड़े काम बन जाते हैं.
आर्थिक जीवन में अगर बचत नहीं हो रही है, पैसा व्यर्थ ख़र्च हो रहा है, धन नहीं आ रहा है और उन्नति नहीं हो रही हो, तो पांच लाल मिर्च किसी साफ़ कपड़े में बंधकर अपनी तिजोरी में या पैसे रखने के ठिकाने पर रख देना चाहिए.इससे सारी कमियां दूर हो जाती हैं यानि बरक़त मिलती है.
यह भी कहा जाता है कि तीन लाल मिर्च लेकर किसी (बुरी नज़र से प्रभावित व्यक्ति) के सिर के ऊपर पांच बार घुमाने और फिर उन्हें जला देने से बुरी नज़र उतर जाती है.
Multiple ads
सच के लिए सहयोग करें
कई समाचार पत्र-पत्रिकाएं जो पक्षपाती हैं और झूठ फैलाती हैं, साधन-संपन्न हैं. इन्हें देश-विदेश से ढेर सारा धन मिलता है. इनसे संघर्ष में हमारा साथ दें. यथासंभव सहयोग करें