अजब-ग़ज़ब
सुपर पावर का अंधविश्वास
पश्चिमी या विकसित देशों की नज़र में आज भी भारत जादू-टोने का देश है.यहां के लोग अंधविश्वासी हैं और इनमें आधुनिक सोच का अभाव है.मगर देखें, तो दुनिया को तराजू में तौलने वाले ऐसे कथित अग्रणी लोगों में जितना अंधविश्वास कूट-कूटकर भरा है, उतना भारत तो क्या, शायद दुनिया के किसी और हिस्से में भी देखने को नहीं मिलेगा.उन्हीं में है सुपर पावर, यानि अमरीका जहां सबसे ज़्यादा ओझा गुनी पाए जाते हैं.ये लोगों को कथित प्रेतात्माओं से मुक्ति व शांति दिलाते हैं.यही उनका पेशा है.
तांत्रिकों का शहर और भुतिया ह्वाइट हाउस (प्रतीकात्मक) |
अमरीका में एक कासाडागा नामक शहर है, जिसकी आधी आबादी भूत-प्रेतों से बातें करती है.इतना ही नहीं, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित इस स्थान के निवासियों की रोजी-रोटी भी झाड़-फूंक से ही चलती है.मगर, हैरानी की बात यह है कि ओझा-गुनियों के इस देश का राष्ट्रपति भवन यानि व्हाइट हाउस ख़ुद भूतिया है.यहां प्रेतात्माएं भटकती हैं, और अब तक इनके शिकंजे से उसे आज़ाद नहीं कराया जा सका है.
तांत्रिकों का शहर
अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में स्थित डेटाना और ऑरलेंडो के पीछे सूनसान जंगलों में क़रीब डेढ़ सौ साल पुराना एक शहर है कासाडागा टाउन.इसे दुनियाभर में ‘साइकिक कैपिटल’ के नाम से जाना जाता है.इस शहर की बहुसंख्यक आबादी तंत्र-मंत्र से जुड़ी है.हर तरफ़ लोग तंत्र-मंत्र साधना करते नज़र आते हैं.
इन्हें ‘स्पिरिचुअल हीलर्स’ या ओझा गुनी कहा जाता है और ये लोगों का तांत्रिक विधि से इलाज कर उन्हें भूत-प्रेतों से छुटकारा दिलाते हैं.
पूरा साल मजमा लगता है यहां, और कमाई भी अच्छी होती है.
ईसाइयत और पश्चिमी दर्शन का मेल कहिए या जादू-टोने का खेल, यहां लोग प्रेतात्माओं से बात करते और उन्हें काबू करते नज़र आते हैं.आख़िरकार, पीड़ितों के शरीर से बुरी आत्माओं को मार भगा दिया जाता है.और लोग अपने आज़ाद शरीर में राहत और शांति महसूस करते हुए दान-दक्षिणा देकर विदा लेते हैं.
भूतों के साये में राष्ट्रपति भवन
अमरीकी राष्ट्रपति के घर यानि ह्वाइट हाउस को कौन नहीं जानता.दुनिया का सबसे सुरक्षित ठिकाना माने जाने वाले ह्वाइट हाउस में जहां बिना इज़ाज़त कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां भूत-प्रेत घूमते हैं.
ह्वाइट भूतों का बसेरा है.यहां प्रेतात्माएं भटकती हैं इसकी, आम लोग तो क्या कई बड़ी हस्तियों ने भी पुष्टि की है.
प्रेतात्माओं में कथित रूप से एक आत्मा अब्राहम लिंकन की भी है, जो कई बार देखी जा चुकी है.
ज्ञात हो कि साल 1865 में अमरीका के 16 वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की ह्वाइट हाउस के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.तभी से उनकी आत्मा वहां भटक रही है.
सबसे पहले राष्ट्रपति (पूर्व) केल्विन कूलिज की बीवी ग्रेस कूलिज ने ह्वाइट हाउस के ओवल ऑफिस की खिड़की के पास अब्राहम लिंकन को खड़ा देखा था.यहीं नहीं, उन्होंने कई बार लिंकन को अपने आसपास भी बैठा पाया था.
दूसरी बार, ह्वाइट हाउस में अब्राहम लिंकन का भूत नीदरलैंड की महारानी व्हिलमिना ने देखा था, जा वे यहां ठहरी हुई थीं.
दरअसल, देर रात उन्हें दरवाज़ा खटखटाने की आवाज़ सुनाई दी.जब उन्होंने दरवाज़ा खोला, तो अब्राहम लिंकन को खड़ा पाया.
ब्रिटेन के एक पूर्व राष्ट्रपति ने भी ह्वाइट हाउस में अब्राहम लिंकन का भूत देखा था.
बताया जाता है कि यहां सुबह जब वे बाथरूम से नहाकर निकले, तो उनके कमरे में सिगार जल रहा था और लिंकन वहीं बैठे हुए थे.
यह कितनी हैरानी की बात है.सुपर पावर के यहां एक तरफ़ तो ईसाइयत और दर्शन के विशेषज्ञ हैं, जो दुनियाभर में मशहूर हैं.ये परलोक जा चुके लोगों की आत्माओं से सीधी बात करते हैं.उन्हें नियंत्रित करते हैं, और भगा भी देते हैं, तो दूसरी तरफ, इनका अपना राष्ट्रपति भवन ही भूतों का बसेरा है, जिस पर किसी का जादू नहीं चलता.यह कितना बड़ा मज़ाक है!
Multiple ads
सच के लिए सहयोग करें
कई समाचार पत्र-पत्रिकाएं जो पक्षपाती हैं और झूठ फैलाती हैं, साधन-संपन्न हैं. इन्हें देश-विदेश से ढेर सारा धन मिलता है. इनसे संघर्ष में हमारा साथ दें. यथासंभव सहयोग करें