Site icon KHULIZUBAN

क़ैदियों के सामने क़ैदी के साथ सेक्स संबंध बनाती थी महिला जेलर, पैंट में करा रखा था छेद

Don't miss out!
Subscribe To Newsletter
Receive top education news, lesson ideas, teaching tips and more!
Invalid email address
Give it a try. You can unsubscribe at any time.
Thanks for subscribing!
– 11 अन्य क़ैदियों के सामने ही बनाती थी एक क़ैदी के साथ शारीरिक संबंध 

– शारीरिक संबंध बनाने में आसानी हो, इसके लिए उसने अपनी वर्दी की पैंट में करा रखा था छेद

– सेक्स के बदले जेलर क़ैदी को देती थी शराब और ड्रग्स  
– सुधार अधिकारी को सुधरने लिए मिला है दो साल का मौक़ा


अमरीका के कैलिफोर्निया की एक महिला जेलर अपनी जेल में दूसरे क़ैदियों के सामने एक क़ैदी के साथ सेक्स करती थी.इसके लिए बाक़ायदा उसने अपनी पैंट में छेद करा रखा था.अदालत ने इस जुर्म के लिए उसे 210 दिनों की क़ैद की सज़ा सुनाई है.साथ ही, अदालत ने यह आदेश भी दिया है कि उसे क़ैदी के रूप में 210 दिनों यानि 7 महीने तक उसी ज़ेल में बिताने होंगें जहां वह काम करती थी/जिस जेल में उसने अपराध को अंज़ाम दिया.



ज़ेल में क़ैद जेलर टीना गोंज़ालेज़ 



यह घटना दरअसल, कैलिफोर्निया की फ्रेस्नो काउंटी ज़ेल की है.यहां 27 साल की टीना गोंज़ालेज़ (Tina Gonzalez) 2016 से 2019 के बीच बतौर सुधार अधिकारी (जेलर) तैनात थी.दिसंबर 2019 में फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ ऑफिस को सूचना मिली थी कि एक पुरुष क़ैदी जिसके पास मोबाइल फ़ोन था, वह कथित तौर पर गोंज़ालेज़ के साथ सेक्स कर रहा था.



जेलर टीना गोंज़ालेज़ और फ्रेस्नो काउंटी ज़ेल 



इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो कई हैरतअंगेज़ बातों का पता चला.


क़ैदियों के सामने क़ैदी के साथ बनाती थी संबंध

गहन पूछताछ में पता चला कि टीना क़ैदी के साथ चोरी-छुपे नहीं बल्कि खुल्लमखुल्ला संबंध बनाती थी.वहां आसपास के अन्य सभी क़ैदी उनकी चल रही काम-क्रीड़ा को देख रहे होते थे.



जेलर टीना गोंज़ालेज़ की ज़ेल में आपराधिक गतिविधि 



इस बाबत 11 क़ैदियों ने बयान दिया कि टीना ने उनसे अपनी हरक़तों को राज़ रखने की विनती की थी और उसके बदले वह उन्हें शराब और ड्रग्स मुहैया करवाती थी.

साथ ही, सीसीटीवी खंगाले गए तो संबंधित फुटेज भी बरामद हो गए जो घटना की पुष्टि करते थे.

  

वर्दी की पैंट में करा रखे थे छेद

जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि सहवास (सेक्स) में आसानी हो/कोई कठिनाई न आए इसलिए जेलर टीना ने अपनी वर्दी वाली पैंट में ख़ासतौर से डिज़ाइनर छेद करा रखे थे.



टीना गोंज़ालेज़ और वर्दी की पैंट (प्रतीकात्मक) 




11 चश्मदीद क़ैदियों के साथ-साथ उस क़ैदी ने भी इस बात की पुष्टि की, जिसके साथ जेलर टीना शारीरिक संबंध बनाया करती थी.



क़ैदी के आगे गिड़गिड़ाई थी टीना   

जांच में खुलासा हुआ कि जेलर टीना क़ैदी के आगे गिड़गिड़ाई भी थी.बताया जाता है कि क़ैदी उसके साथ संभोग के लिए पहले तैयार नहीं था जबकि टीना के ऊपर पागलपन सवार था और वह क़ैदी के पीछे पड़ी हुई थी.



सीसीटीवी फुटेज़ में क़ैदी से विनती करती टीना गोंज़ालेज़ (प्रतीकात्मक) 



टीना ने अपने इरादे को पूरा करने लिए अपने ओहदे का प्रभाव डालकर क़ैदी को मज़बूर करने की बहुत कोशिश की.
परंतु, इसका उस पर कोई असर नहीं हुआ.

ऐसे में, टीना ने उसके साथ इमोशनल ब्लैकमेलिंग शुरू की.हमदर्दी दिखाई.प्यार जताया.उससे मिन्नतें कीं और उसे भावनात्मक प्रभाव में लेकर आख़िरकार शारीरिक संबंध बनाने के लिए राज़ी कर लिया था.


  

सेल फ़ोन,शराब-ड्रग्स और रेज़र दिया

टीना क़ैदी को खुश रखने के लिए उसका भरपूर ध्यान रखती थी.उसे शराब व ड्रग्स उपलब्ध कराती रहती थी.

उसने क़ैदी को रेज़र दिया था ताकि वह सेव (बालों की सफाई) कर सके और उसके गुप्तांगों का लुक अच्छा बना रहे.

इतना ही नहीं, टीना ने क़ैदी को सेल फ़ोन भी दिया था ताकि वह उससे अश्लील चैट कर सके.



ज़ेल में क़ैदी को मोबाइल फ़ोन,शराब और ड्रग्स की आपूर्ति (प्रतीकात्मक)



जांच में सेल फ़ोन बरामद हुआ और उसकी सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाली गई तो ये पता चला कि टीना की उससे क़ाफ़ी बातें हुआ करती थीं.देर रात कॉल औत बहुत लंबे.वह अश्लीलता की हद पार कर चुकी थी.

यहां तक कि जांच के दौरान भी टीना की उससे फ़ोन पर बातें ज़ारी थीं.

क़ैदी को प्रभावित करने के लिए अक्सर वह डींगें मारा करती थी कि किस तरह क़ानून का दुरूपयोग कर उसके लिए वह वो सबकुछ कर रही थी जो किसी दूसरे अफ़सर के लिए नामुमकिन काम था.



कानाफूसी में हुआ था ख़ुलासा

कहते हैं कि दीवारों के भी कान होते हैं और सच्चाई छुपाए नहीं छुपती,वह एक न एक दिन किसी न किसी रूप में उजागर हो ही जाती है.टीना गोंज़ालेज़ के मामले में भी ऐसा ही हुआ.

टीना गोंज़ालेज़ की करतूत का ख़ुलासा भी बेहद नाटकीय अंदाज़ में हुआ.बताया जाता है कि टीना गोंज़ालेज़ के क़ैदी से संबंधों की बातें एक क़ैदी से दूसरे क़ैदी को होते हुए धीरे-धीरे ज़ेल में बंद सभी क़ैदियों में फ़ैल चुकी थी.



टीना गोंज़ालेज़ की हरक़तें पता चलने के बाद स्तब्ध अधिकारी (प्रतीकात्मक) 



इसीप्रकार, यह बात वहां कार्यरत कुछ स्टाफ (जेलकर्मी) भी जान गए.जब उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी तो उनकी तो जैसे पैरों तले ज़मीन खिसक गई.उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी.



फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ ऑफिस का बयान

जांच टीम द्वारा टीना गोंज़ालेज़ मामले की विस्तृत तथा अंतिम रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ ऑफिस के सीनियर अधिकारी सामने आए और प्रेस को बयान ज़ारी कर घटना की जानकारी दी गई.

 

मीडिया को टीना मामले की जानकारी देते सहायक शेरिफ स्टीव मैककॉम   



सहायक शेरिफ स्टीव मैककॉम ने इस मामले में कहा-


” मैंने 26 वर्षों में शेरिफ कार्यालय में कुछ घृणित चीज़ें देखी और सुनी है, लेकिन उनके पूर्व सुधार अधिकारी (टीना गोंज़ालेज़) ने जो किया वह सूची में सबसे ऊपर है.एक क़ैदी के साथ यौन संबंध बनाने के लिए अपनी पैंट में छेद करना और 11 अन्य क़ैदियों के सामने संभोग करना कुछ ऐसा है जो, केवल एक भष्ट दिमाग में आ सकता है.
उसने एक हथियार के रूप में क़ैदी को रेज़र भी दिया.
ऐसे में उसने अपनी शपथ के साथ धोखा किया ही, साथ ही, अपने साथियों के जीवन को भी ख़तरे में डाला. ”       



अदालत में टीना के वक़ील का बयान



टीना गोंज़ालेज़ की वैवाहिक व सामाजिक ज़िंदगी से जुड़े दृश्य (स्रोत: सोशल मीडिया) 



सुनवाई के दौरान टीना गोंज़ालेज़ के बचाव पक्ष के वक़ील मार्टिन टेलिसनिक ने कहा-

” टीना गोंज़ालेज़ ने घटना की ज़िम्मेदारी ली है.उसने कहा है कि घटना से कुछ ही समय पहले उसका अपने पति से तलाक़ हो गया था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से क़ाफ़ी विचलित और क़मजोर हो गई थी.ऐसी अवस्था में ही, उसने इस घटना को अंज़ाम दिया.
ज़ेल में बंद क़ैदियों या वहां के कर्मचारियों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने का उसका इरादा बिल्कुल भी नहीं था. “


फ़ैसले के दौरान अदालत की टिप्पणी


टीना मामले में फ़ैसले के वक़्त अदालत का दृश्य (स्रोत: गूगल)



मामले की सुनवाई पूरी हो जाने के बाद फ़ैसले का वक़्त आया.ऐसे मौक़े पर, जज माईकल इडियार्ट ने टीना गोंज़ालेज़ से कहा –


” आपने जो किया वह भयानक, बेवक़ूफ़ी भरा था और आपने अपना करियर बर्बाद कर दिया है.लेकिन, मैं यह भी मानता हूं कि लोग ख़ुद को बेहतर बना सकते हैं और आपके पास भी अपनी ज़िंदगी को फ़िर से बेहतर बनाने का वक़्त अभी बचा हुआ है. “



उल्लेखनीय है कि अदालत ने टीना गोंज़ालेज़ को सात महीने की क़ैद की सज़ा के साथ-साथ दो साल का प्रोबेशन भी दिया है.प्रोबेशन यानि परिवीक्षा, कानूनी रूप में, अपराधियों (जिन्हें आजीवन कारावास या मृत्यु दंड न दिया गया हो) को सज़ा के बदले (दंड न देकर) उनमें सुधार लाने की एक कोशिश/प्रक्रिया है.इसके तहत अपराधी को एक कानूनी अधिकारी (प्रोबेशन अफ़सर) की देखरेख में अपने परिवार-समाज में रहते हुए ख़ुद में सुधार लाने का अवसर दिया जाता है.        
 
Exit mobile version